धीरेन रवानी की निर्मम हत्या की चंद्रवंशी समाज द्वारा कड़ी निंदा की गयी।
धनबाद।झारखंड के जाने – माने व्यवसायी एवं चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा धीरेन रवानी की निर्मम हत्या की चन्द्रवंशी समाज ने कड़ी निंदा की हैं। अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा हैं कि स्व रवानी धनबाद ही नही बल्कि झारखंड के युवाओ की धड़कन थे।उन्होंने हजारों बेरोजगार युवको को रोजगार देने का काम किया। उनके निधन से धनबाद को अपुर्ण क्षति हुई हैं ।जिसकी भरपाई नही की जा सकती है। प्रदेश सचिव नीलकंठ रवानी ने कहा हैं कि धीरेन रवानी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत थे।
वह हमेशा गरीब व कमजोर लोगो की मदद करते थे। उनके शव यात्रा मे हजारों की संख्या मे समाज के लोग शामिल हुए ।जिनमे मुख्य रुप से मगधेश कुमार , जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन,मुखिया परमेश्वर रवानी ,अमरजीत कुमार, अक्षयवर प्रसाद, बिकास बजरंगी, संजय रवानी, रिंकु देवी , राजीव रंजन रवानी ,, , रंजित प्रसाद , सुरेन्द्र सिंह , सोनी सिंह , जीतन रवानी , संजय रवानी , समीर रवानी , अशोक सिंह मनोज रवानी , शैलेष चन्द्रवंशी , सुभाष रवानी , जयनातर रवानी , बिनोद रवानी आदि थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कु. यादव
1,912 total views, 1 views today
Sad news for dhn