धोनी के शहर राँची में भारत की हार हुई नही चला धोनी का बल्ला क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS .Con:7909029958. Santosh yadav

Ranchi: कोहली का शतक बेकार गया तीसरे वनडे में भारत की हुई हार। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने आज अच्छी सुरुआत दी। में आप को बता दु की ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 313 रन बनाया। उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर की पहला शतक जड़ा कप्तान आरोन फिंच ने भी 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के 193 रन जोड़े। जो ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका रहा। आज भारत की और से कुलदीप यादव ने 64 रन देकर 3 विकेट लिए शमी ने 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी भारत की टीम कोहली की शतक के बदौलत 281 रन पर ढेर हो गई। कोहली ने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया। भारत की और से एक बार फीर नही चले रोहित और धवन।में आप को बता दु की धोनी का अंतिम मैच था राँची के ग्रोउंड में।
अपने घरेलू मैच में नही चले धोनी। 26 रन बना कर आउट हो गए। ग्रोउंड में मौजूद सभी दर्शक धोनी का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन धोनी ने अपने समर्थकों को निराश किया। ऑस्ट्रेलिया की और से गेंदबाजी में एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए पेट कमिन्स ने 3 विकेट लिए।

मैन ऑफ दी मैच उस्मान ख्वाजा को दिया गया।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

617 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *