नए और पुराने टायर्स के मल्टी ब्रांड शॉप नवाब टायर शॉप का शुभारम्भ बहुत जल्द
गोविन्दपुर।नवाब टायर शॉप न्यू एंड ओल्ड टायर के लिए मल्टी ब्रांड शॉप बहुत जल्द गोविन्दपुर में खुलने जा रहा हैं।होटल किंग रिसोर्ट के नजदीक इस मल्टी ब्रांड शॉप का शुभारंभ बहुत ही जल्द किया जाने वाला हैं।जहाँ लोगों की सेवा में सभी कंपनी के नए और पुराने टायर उपलब्ध होंगे।ब्रिजस्टोन,गुड ईयर,सीएट, एमआरएफ, जेके बिरला टायर्स एंड ट्यूब आदि उचित मूल्य व गुणवत्ता से परिपूर्ण सामग्री उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त इस मल्टी शॉप में नाइट्रोजन एयर की भी फैसिलिटी होगी।इस शॉप के खुलने के बाद लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद हैं।नवाब टायर की यह दूसरी दुकान होगी।इससे पहले एक दुकान पुराना बाजार में संचालित हैं।
2,479 total views, 1 views today