नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
पटना पुलिस ने शुक्रवार को सिटी इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर स्कूल की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और करोड़ों रुपये की किताबें बरामद की। पुलिस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस प्रिंटिंग प्रेस में धड़ल्ले से बिहार के स्कूलों में सप्लाई की जाने वाली किताबें छापी जा रही थीं और उन्हें बेचा जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक भारती भवन प्रकाशन के सेल्स अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पटना से कई किताब दुकानदारों से यह शिकायत मिल रही थी कि भारती भवन प्रकाशन के नाम से स्कूल की नकली किताबें कई सालों से बेची जा रही हैं। पुलिस ने शिकायत पर अमल करते हुए जकरियारपुर में स्थित गोदाम में शुक्रवार को छापेमारी की और करोड़ों रुपये की भारती भवन प्रकाशन की नकली किताबों को बरामद किया गया।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि भारती भवन प्रकाशन की नकली किताबें इस प्रिंटिंग प्रेस में घटिया स्तर के पेपर पर बिना अनुमति के तैयार हो रही थीं। इन किताबों की कीमत वही दर्ज की जा रही थी जो कि असली किताबों की है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
737 total views, 1 views today