नकली डीएसपी बन कर वसूलते थे वाहनों से पैसे।
भूली : फर्जी पुलिस अधिकारी बन एनएच पर वाहन चालकों से लूटपाट करनेवाले गिरोह के सरगना असलम खान को भूली पुलिस ने जाल बिछाकर अजीज नगर स्थित उसके आवास से शनिवार को गिरफ्तार किया है। असलम के पास से फर्जी डीएसपी का आई कार्ड, पुलिस बैच व स्टार भी बरामद हुआ है। वह धनबाद हजारीबाग एनएच पर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सब्जी गाड़ियों व अन्य बड़े वाहनों से भयादोहन करता था। उसके पकड़े जाने के बाद फर्जी पुलिस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें आधा दर्जन लोग शामिल हैं।पुलिस के समक्ष असलम खान ने कबूला है कि एनएच पर सब्जी व अन्य बड़े वाहनों को निशाना बनाने के लिए उसके साथ आधा दर्जन से अधिक फर्जी पुलिसवालों की टीम है। वे लोग थाना से थोड़ी दूरी पर बड़े वाहनों को रोकते हैं और जाच के नाम पर गाड़ियों में रखी रकम की जानकारी लेते हैं। वहीं गिरोह के अन्य सभी सदस्य पुलिस वर्दी में ही नोट की जाच में जुट जाते हैं। फिर नकली नोट तस्करी के आरोप लगाकर पूरी रकम को बड़े वाहन पर सवार फर्जी डीएसपी के समक्ष के पास ले जाते हैं। इसके बाद उक्त फर्जी अधिकारी धौंस दिखाता और जाच का हवाला देते हुए वाहन चालक को सीधे थाने चलने की बात कहता है। वाहन चालक के साथ कुछ दूर तक आगे चलने के बाद रात के अंधेरे में फर्जी अधिकारी और उसका गिरोह उड़ान हो जाता था।
वर्दी का डर दिखाकर होती थी वसूली :पुलिस गिरफ्त में आए असलम ने बताया कि फर्जी डीएसपी व अन्य अधिकारियों के रैंक की सटीक जानकारी उसकेगिरोह के किसी सदस्य को नहीं है। वर्दी पहनने के दौरान कई बार कंधे में लगाए जाने वाले सितारे कम या ज्यादा भी लगा लिए जाते हैं। बताया कि भाड़ा वाहन चालकों की कम शिक्षा का वे लोग फायदा उठाते हैं। चालक पुलिस की वर्दी देखकर ही डर जाते और उन्हें भी पुलिस रैंक की समझ नहीं होती।हजारीबाग पुलिस जाच को पहुंची : शनिवार को भी भूली ओपी में बरवाअड्डा थाना, तोपचाची, राजगंज थाना पुलिस के साथ-साथ हजारीबाग पदमा थाना पुलिस भी असलम खान की जाच को पहुंची थी। इन लुटेरों के शिकार हुए चालकों ने भी असलम की शिनाख्त की। चालकों ने बताया कि उक्त व्यक्ति खुद को सड़क पर पुलिस अधिकारी बताता था और नकली नोट तस्करी व इसकी जाच करने के नाम पर उनके रुपये लेकर चंपत हो जाता था।लाखों की संपत्ति का है मालिक : सूत्रों के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए असलम खान का भूली समशेर नगर में लाखों का आलीशान मकान है। रांची के ओरमाझी में और एक अन्य स्थान पर भी आलीशान मकान होने की बात सामने आई है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
630 total views, 1 views today