नकली शराब बनाने वालों का हुवा भंडाफोड क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
निरसा। गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा पुलिस एवमं उत्पाद विभाग ने अलग अलग छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब की भारी हुई बोतल, देशी शराब की पाउच, विभिन्न तरह के लेबल, कच्चा केमिकल आदि जप्त किया है. सम्पर्क करने पर निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी बेलचढी में अबैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है के आधार पर छापेमारी की गई. छापामारी में 180 एम एल के राॅयल स्टैग 5, इम्पोरियल ब्लू 2, मेगडोल 2, 750 एम एल के राॅयल स्टैग 3, इम्पोरियल ब्लू 4, किंग गोल्ड 3, 600 एम एल के हीरो शराब 6, 375
एम एल के राॅयल स्टैग 1, कूल 26 बोतल विदेशी शराब एवं पाउच 13 पीस देशी एवं मसालेदार पाउच 4 कूल 17 पीस शराब जब्त किया. तो दूसरी ओर अपकारी विभाग द्वारा निरसा थाना क्षेत्र के ही बेनागडिया पंचायत के जोगीतपा स्थित नोगडीह गांव के आदिवासी घर मे छापामारी कर 140 लीटर कच्चा कैमिक्लस 12 पेटी नकली शराब विभिन्न तरह
के लेबल, काॅक एवं स्टीकर जब्त किया. सुत्र के अनुसार जोगीतोपा क्षेत्र में लगातार छापामारी होती है, भारी मात्रा में अबैध रूप से निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त किया जाता है बावजूद धंधा बन्द नही होता. जोगीतोपा गांव में अंग्रेजी शराब का निर्माण कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. सूत्र के अनुसार अबैध निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतलें निरसा
चिरकुंडा गोबिंदपुर के बाजारों में खपाया जाता है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
729 total views, 1 views today