नगर निगम धनबाद द्वारा सम्मानित किए गए समाधान के पाँच रत्न कार्यकर्ता।
समाधान के 5 रत्न नगर निगम के द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ दिन में स्वच्छ भारत अभियान और पॉलिथीन मुक्त झारखंड मुहिम के अंतर्गत कार्य कर रहे समाधान के छात्र और वॉलंटियर दीपा सिंह ,लक्ष्मी कुमारी , जियान खान, रवींद्र वर्मा और शिवा कुमार को नगर निगम के द्वारा पुरस्कृत किया गया और मुहिम को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
नगर आयुक्त मनोज कुमार और महापौर शेखर अग्रवाल ने भी उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा बच्चे और युवा मिलकर श्रेठ और स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं इन बेटियां और बेटो के कार्य से हमें बेहद गर्व महसूस हुआ इनके जैसे बच्चे हमारे धनबाद में रहते हैं ।
दीपा सिंह और रवींद्र वर्मा पॉलिथीन मुक्त झारखंड बनाने के मुहिम और संकल्प में अभी तक धनबाद, बोकारो और कई जिलों में लगभग 3000 जूट के थैले बाटकर समाज के लोगों को जागरुक किया है और उन्हें पॉलिथीन उपयोग नहीं करने सलाह दिया l
★रिपोर्टर:-रहीम
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
1,473 total views, 1 views today