नफरत फैलाने वाले जान ले एक बार इनके बारे में क्लिक करें और जानें।
बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री शमीम अहमद खान द्वारा सूचना मिली के एक 50वर्षीय बुजुर्ग जो भीख माँग कर अपना गुजर बसर करते थे और इनके आगे पीछे कोई नही था…शक्ति मन्दिर के समीप उस बुजुर्ग की मृत शरीर पड़ा है _ _बिना वक़्त गंवाए बड़े भाई अजय लाल के साथ वहाँ पहुँचा और कपड़ा मँगवा कर मृतक को कपड़ा से ढक दिया…स्थानिय लोगों से मालूम हुआ कि कल रात ही उस बुजुर्ग की मौत हो गई उसके बाद आवारा कुत्तों ने मृतक के शरीर के कुछ हिस्से को नोच डाला है…मृतक को देख कर मन विचलित हो रहा था…भीड़-भाड़ का इलाका होने के कारण लोग वहाँ से सब देख कर गुजर तो रहे थे..कुछ लोगों के द्वारा फ़ोटो और वीडियो भी बनाया जा रहा था पर कोई पास आ कर मदद करने को तैयार नही था…खैर बड़े भाई अजय और मैं अपनी ड्यूटी में लग गए…बैंक मोड़ थाना के अफ़सर फिलिप मिंज़ ने पंचनामा तैयार कर कानूनी कार्यवाई पूरी की….बड़े भाई अजय लाल और मैंने मृतक बुजर्ग की धार्मिक शिनाख्त करके पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ कफन फूल माला _ _गंगाजल,अगरबत्ती के साथ बेनाम बुजुर्ग का अन्तिम-संस्कार मटकुरिया मुक्तिधाम में करके इन्सानियत धर्म का निर्वाह किया…इस नेकी के काम मे शक्ति मन्दिर के उपाध्यक्ष सोमनाथ पूर्ति,शुभम मालाकार और लाल बाबू यादव जी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला जिसके लिए इन साथियों का दिल से आभार….माना कि आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में लोगों के पास वक़्त बिल्कुक भी नही है…पर इंसान होने के नाते और इन्सानियत के लिए थोड़ा सा वक़्त तो निकाला ही जा सकता है…ताकि इन्सानियत हमेशा ज़िन्दा रहे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,272 total views, 1 views today