नया बाजार गद्दी मुहल्ला में मौजूद हैं 113 किलों का खस्सी,कीमत रखी गयी 70000

धनबाद।नया बाजार गद्दी मोहल्ला में 113 किलों का खस्सी मौजूद हैं।जो खास तौर पर फरदीन गद्दी अपने शौक की वजह से बच्चा से पाले हुए हैं।इस बकरे की प्रजाति जमुनापारी हैं।जिसे वासेपुर आरा मोड़ से 5600 रुपये में खरीदी गई थी।आज इसकी कीमत 70000 रखी गयी हैं।ग्राहक इसके लिए 52000 तक की कीमत देने को तैयार हैं।

मगर इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया।
इस बकरे पर खाना खुराख के लिए प्रतिदिन 200 रुपये खर्च होता हैं।यह बकरा रोजाना जौ मकई और दाना खाता हैं।जो जमशेदपुर से मँगाया जाता हैं।इस शानदार और जबरदस्त खस्सी को पालना इसके मालिक का शौक हैं।वह ऐसे कई खस्सी तैयार कर रहा हैं।

★रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

1,905 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *