नया बाजार में मिला उल्लू उमड़ी भीड़ क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: नया बाजार ईदगाह मस्जिद के पास मिला उल्लू जी हाँ में आप को बता दु की नया बाजार में लोगो की भीड़ उमड़ गई उल्लू को देखे के लिए। नया बाजार ही नही आसपास इलाके के लोग भी उल्लू देखने के लिए नया बाजार ईदगाह मस्जिद के पास पहुँच रहे।
इतना बड़ा उल्लू इससे पहले कोई कभी नही देखा जा था धनबाद में। तकरीबन 4 से 5 किलो का वजन होगा।
लोग लगा रहे थे बोली———–
नया बाजार में उल्लू की बोली लग रही थी। जो युवक उल्लू को पकड़ के रखा था उस युवक से वहाँ पर मौजूद लोग पैसा देकर खरीदना चाहते थे। लेकिन युवक ने साफ मना कर दिया।
वही पास में रेलवे का पावर हाउस है वही जाकर रेल कर्मचारियों को सौंफ दिया। बोला सर आप लोग अभी अपने पास रखिये क्यों कि यहाँ सब पैसो की बोली लगा रहा है खरीदने के लिए।
वहीँ रेलवे कर्मचारियों ने अपने पर लेकर वन विभाग को फोन कर दिया। तुरंत ही वन विभाग के कर्मी आये उल्लू को अपने कब्जे में लेकर ले आये। वही वन विभाग उस उल्लू को जंगल मे छोडने की प्रक्रिया बना रहा है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
663 total views, 1 views today