नये डीआरएम ने अपना पदभार संभाला।
धनबाद रेल मंडल के नये डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। सुबह हावड़ा राजधानी से धनबाद पहुंचे डीआरएम मिश्रा ने निवर्तमान डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के साथ काफी देर तक बातचीत की। बाद में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की और रेल मंडल में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।
डीआरएम इससे पूर्व इलाहाबाद में मुख्य सिग्नल इंजीनियर के रूप में सेवारत थे। झारखंड में उनकी पोस्टिंग हुई है। सिग्नल कैडर के डीआरएम के आने से धनबाद रेल मंडल में सिग्नलिंग सिस्टम और बेहतर होगी। खास तौर पर ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन को ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से जोड़ने की प्रस्तावित योजना रफ्तार लेगी।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
407 total views, 3 views today