नरेंद्र मोदी गुंडागर्दी करने पर उतर गए है, पद की गरिमा को त्याग कर भाषाई आतंक फैला रहे हैं क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मजफ्फरपुर में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। अपने सम्बोधन में जिस तरह से विपक्ष और लालू परिवार को कोसते-कोसते अपने पद की मर्यादा को भी भूल गये। प्रधानमंत्री अपने सम्बोधन में बालिका गृह बलात्कार कांड पर भी बोलने से बचे। और आज तक कभी भी प्रधानमंत्री इस मसले पर एक शब्द भी नहीं बोला है। सम्बोधन के बाद तुरंत विपक्ष ने भी इस मुद्दे को हांथो-हांथ ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए दना-दन ट्वीट करते हुए लिखीं
मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे है।पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आए है।ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है।विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे है।
सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता। बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है।
मोदी आज मुज़फ़्फ़रपुर में थे। मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा जहाँ सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया। बलात्कारी नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे। लेकिन 1 साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुँह खोल निंदा नहीं करी।
मोदी और नीतीश तो बलात्कारियों के संरक्षक है। नीतीश पर इस कांड की CBI जाँच भी चल रही है। इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद CBI जाँच अधिकारी को रातों-रात बदला गया।और यहाँ आकर यह फ़र्ज़ी आदमी प्रवचन दे रहा है। कुछ शर्म बची है कि नहीं। आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोला
मोदी विपक्षियों को जेल की धमकी देगा लेकिन दंगाईयों,बलात्कारियों को मंत्री बनाएगा।अपने जात-बिरादर भाईयों नीरव मोदी,ललित मोदी, आरके मोदी,रेखा मोदी, चौकसी आदि को विदेश भेजेगा।
इतना दोहरापन कहाँ से लाता है ये गुजराती जोड़ा? हार देख ये बौखला गए है जैसे 2015 बिहार चुनाव में बौखलाए थे।मोदी आज मुज़फ़्फ़रपुर में थे। मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा जहाँ सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया। बलात्कारी नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे। लेकिन 1 साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुँह खोल निंदा नहीं करी
श्रीमती राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री (बिहार)
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live
996 total views, 1 views today