नवरात्रि के दीप से बीडीओ के घर मे लगी आग,बेटी की मौत और पत्नी की हालत गंभीर

नवरात्र के अखंड दीप से घर में लगी आग से बीडीओ की 5 वर्षीय बेटी जिंदा जली और पत्नी की हालत हुई गंभीर।


लातेहार।दुर्गा पूजा के इस खुशहाल मौके पर एक बहुत ही दुःखद घटना घटित हो गयी।झारखण्ड लातेहार जिले के गारू प्रखंड के बीडीओ के घर में नवरात्र के अखंड दीप से आग लग गयी।जिसमें बीडीओ की पाँच वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। जबकि,पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं।बीडीओ देवराम भगत भी झुलस गये हैं। हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
बीडीओ देवराम भगत के घर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जलाये गये अखंड दीप से शनिवार सुबह घर में आग लग गयी। उनकी पांच साल की बेटी और पत्नी आग की चपेट में आ गयीं।बेटी की मौत हो गयी,जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयीं। पत्नी और बेटी को बचाने के दौरान बीडीओ भी झुलस गये।
गंभीर रूप से झुलसी बीडीओ की पत्नी को गारू रेफरल अस्पताल ले जाया गया।यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।इस घटना से गारू मुख्यालय मे मातम पसर गया है।

बताया जाता है कि गारू बीडीओ आवास पर तैनात होमगार्ड के सभी जवान गायब थे. लोगों का कहना है कि यदि होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते, तो संभवत: आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता और इतनी बड़ी अनहोनी नहीं होती.

1,297 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *