नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों ने ग्रामीण एसपी व मॉडल संग मनाया गरबा।
धनसार (धनबाद)।दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय पहला कदम में नवरात्री के अवसर पर गरबा रास धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर थे।सुपर माॅडल ज़ेबा नाज़ की उपस्थिति से कार्यक्रम में और भी रौनक आ गयी।कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन से की गई।दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियो का आदर सत्कार किया । बच्चों ने एक से एक आश्चर्य जनक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया रास था।बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार,चाॅकलेट्स, तथा कपड़े वितरित किए गए ।इस अवसर पर ललिता डोकानिया,सुप्रीया डोकानिया,हसीना खातून,जेबा नाज़,सोमनाथ पुर्थी तथा लक्ष्मी ठक्कर भी मौजूद थे।आशुतोष शेखर बच्चों से मिलकर काफी भावुक हो गए।उन्होंने कहा कि इन बच्चों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करुँगा।सभी अतिथियो ने बच्चों के साथ डांडिया किया।पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल के इस कल्याणकारी कार्य के लिए भरपूर प्रशंसा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों का सक्रिय व महत्वपूर्ण योगदान रहा।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,252 total views, 1 views today