नवरात्रि के व्रत में होने के बावजूद जरूरतमन्द के लिए कई ने किया रक्तदान।
नवरात्र के व्रत में होने के बावजूद बच्ची के लिए किया रक्तदान ।
धनबाद।नवरात्र का व्रत होने के बावजूद बैंकमोड़ की पिंकी गुप्ता ने पीएमसीएच में नवजात की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। पिंकी व्रत कर रही हैं। उन्हें पता चला कि सात दिन की एक बच्ची को ब्लड की जरूरत है और रक्त कहीं नहीं मिल रहा हैं।तो उन्होंने व्रत में होते हुए पीएमसीएच पहुंची और ब्लड डोनेट किया। रक्तदान महादान से जुड़ी पिंकी कहती हैं, कोई भी व्रत किसी की जान से ज्यादा नहीं हो सकती। मैंने शाम में फलाहार किया और बच्ची के लिए ब्लड दिया। पिंकी के अलावा कमलेश कुमार ने एक थैलेसीमिया प्रभावित बच्ची के लिए रक्तदान किया। वे पाथरडीह से पीएमसीएच आए और ब्लड दिया। एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती सहाना खातून के लिए तोपचांची के गोकुल मुखर्जी ने धनबाद आकर रक्तदान किया।इस सराहनीय कार्य को नेशनल टुडे लाइव सलाम करती हैं।
703 total views, 1 views today