नही रहे काँग्रेस नेता हाजी इकबाल साहब क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON: 7909029958
बिग ब्रेकिंग
काँग्रेस नेता जमा मस्जिद के सदर धनबाद के प्रसिद्व समाज सेवी हाजी इकबाल साहब इस दुनिया मे नही रहे है।
में आप को बता दु की उनकी मौत की खबर सुनकर सैकड़ो की तादाद में लोग उनके घर पहुँचे,
पूर्व मंत्री मन्नान मालिक भी पहुँचे, काँग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर वर्मा भी पहुँचे, पुराना बाजार चेम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान भी और BJP नेता भी आये उनके घर उनकी आखरी दीदार करने के लिए।
अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर दुनिया को अलविदा कर दिए। उनके परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। नेशनल टुडे लाइव की टीम दुख के समय उनके पूरे परिवार के साथ है।
में आप को आप को बता दु को उनकी जनाजे की नमाज कल जोहर के बाद जमा मस्जिद में होगी। और सुपुर्द खाक पुरानी कब्रिस्तान रंगाटॉड में क्या जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,524 total views, 3 views today