निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 64 में से 5 मोतियाबिंद के मरीज पाएं गए।
धनबाद धैया स्तिथि श्री राम वाटिका सोसाइटी में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 64 लोगों की आँखों का जाँच किया गया।जिसमें 5 लोग मोतियाबिंद के पाये गए।सभी को अस्पताल बुलाया गया हैं।इस मौके पर श्री राम सोसाइटी के सचिव,झारखण्ड काँग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष सिंह मौजूद थे।उन्होंने एसएनसी धनबाद की टीम को धन्यवाद दिया।इस मौके पर डॉ लाल से अजय मिश्र,पंकज,पप्पू सिंह,जितेंद्र सिंह,टिंकू सिंह,गुड्डू सिंह उपस्तिथ थे।श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की ओर से रोहित,उर्मिला,अभिषेख उपस्तिथ थे।इन सभी का सराहनीय योगदान रहा।
-सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
856 total views, 1 views today