निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में प्रिविलेज कार्ड के बारें में बताया गया।
धनबाद। शास्त्रीनगर (कच्छ गूर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल ) धनबाद तथा (इनर व्हील क्लब ) धनबाद के माध्यम से श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। जिसमें गुजराती समाज तथा आस पास के लोंगो ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय में उपस्थित प्रिविलेज कार्ड की विशेषता के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी तथा 12-16 अगस्त तक चश्मे पर 50 ℅ ऑफर के बारे में भी बताया गया ।पूरे परिवार को हॉस्पीटल बुलाया गया।
जिसमें 101 लोंगो की जाँच की गयी। जिसमें 8 मोतियाबिंद के मरीज पाये गए ।सभी को डॉक्टर ने परामर्श के लिए अस्पताल बुलाया गया हैं।
इस जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए केजीके महिला समाज की अध्यक्ष समिता परमार, उपाध्यक्ष चेतना परमार ,सेक्रेटरी शीतल चावरा, रोहणी,जयश्री, प्रिया,ऊर्मिला,ऊषा, तथा इनर व्हिल की अध्यक्ष सोनु जैन, उपाध्यक्ष अंसुल नरूला, सेक्रेटरी तृप्ति जैन ,आईएसओ रीता चावड़ा,एडिटर समिता परमार, दक्षा,राधा राधा,सीमा,स्वेता ,पुलोमि,बबीता, ज्योति का तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से उर्मिला,अभिषेक
,सोहेल, का सराहनीय योगदान रहा।
977 total views, 1 views today