निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 111 में से 5 मोतियाबिंद के मरीज पायें गए।
डुमरा(धनबाद)।लाइफ लाइन डिजिटल एक्सरे एंड जाँच घर संतोष मेडिकल के माध्यम से श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के बारें में लोगों को बताया गया।शिविर में 111 लोगों की आँखों की जाँच की गई।जिसमें से 5 मरीज मोतियाबिंद के पाये गए।
सभी को अस्पताल डॉक्टर के परामर्श के लिए बुलाया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण,संतोष,के पी साव,राजेश महतो,आकाश सिंह,विराट शर्मा,नुनूलाल महतो तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की ओर से उर्मिला का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,155 total views, 1 views today