निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 80 लोगों ने करवाया स्वास्थ जाँच मुफ्त।
धनबाद।टिकिया मोहल्ला पुराना बाज़ार में लावारिश मैयत वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा हेल्थ मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में ब्लड प्रेशर,डाइबिटीज़,एवं विभिन्न रोगों की मुफ्त जाँच की गई।
कैम्प में डॉक्टर शादाब आलम में अपने टीम के साथ सेवा दी।
करीब 80 लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया।
कैम्प में पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान और सचिव अजय नारायण लाल भी उपस्थित थे।
पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान और सचिव अजय नारायण लाल ने लावारिश वेलफ़ेयर सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी बहुत नेक काम कर रही है।मानवता के इस कार्य मे जहाँ भी हमारी आवश्कता होगी हम उपस्थित रहेंगें।
कैम्प को सफल बनाने में सैफुलहोदा,इमरान अली(जीवा),नायाब आलम,हाफिज रिज़वान,हाजी इमरान,साबिर आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1,454 total views, 2 views today