निधि जायसवाल ने किया ऐसा काम जीने जानकर आप भी करेंगे सलाम। जानने के लिए क्लिक करें।

मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने मकर संक्रांति का त्योहार अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाया। हीरापुर स्थित हिंदू मिशन अनाथालय पहुंचकर बच्चों के बीच चूड़ा-दही और तिलकुट बांटे। सोमवार को मकर संक्रांति की खुशियां अनाथ बच्चों के साथ बांटने निधि जायसवाल के साथ मिस एंड मिस्टर झारखंड के प्रतिभागी भी पहुंचे। सभी ने बच्चों के साथ बैठकर दही-चूड़ा खाया। साथ में मिस्टर झारखंड रोहित प्रत्युश, रनरअप फराज अनवर, मन्नत सिंह, अनवेशा सिंह भी मौजूद थीं। निधि ने बताया कि एक साल पहले मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के दौरान मिले टास्क को पूरा करने के लिए यहीं आई थी। इनके साथ खुशियां बांटकर एक अलग सुकून मिलता है। इस आयोजन में चेतन जयसवाल, अशोक मिश्रा, अनिशुल रहमान, सोनू कुमार और संतोष मिश्रा का भी योगदान रहा।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।

धनबाद का no1 न्यूज पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।

505 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *