नियमो की धज्जियां उड़ा रही छात्राएं क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: आफाक हुसैन
मुरादाबाद| यातायात नियमो का कडाई से पालन करने के पुलिस कप्तान ने प्रयासो को पलिता लगा रहे खुद पुलिस कर्मी व लडकीयां
जनपद मुरादाबाद में पुलिस कप्तान अमीत पाठक ने चार्ज सम्भालते ही जाम की समस्या से जुझ रहे माहनगर को मुक्त करा दिया साथ ही यातायात के नियमो का कडाई से पालन कराया इसके आलावा महानगर को अतिक्रमण मुक्त भी किया जिसके लिये पुलिस कप्तान को कडी मेहनत करनी पडी यहा तक की अपने पुलिस कर्मीयो के चालान तक काटे जिसके नतीजे में वाहन चालको ने नियमो का पालन करना शुरू कर दिया और जिले की जनता ने कप्तान अमीत पाठक की प्रशंसा की और एक इमानदार तेजतर्रार पुलिस कप्तान की छवि जनता में बनी ,लेकिन कप्तान के अथक प्रयासो को कुछ पुलिस कर्मी और लडकीयां पलिता लगाती देखी गई है बिना हेलमेट के तीन तीन सवारी व नावालिक लडकीयां स्कूटी चलाती दिखी है तो दुसरी तरफ पुलिस कर्मी एक वाईक पर चार सावारी बैठकर रोड पर दौडते हुऐ दिखे है ,लगता है इन छात्राओ व पुलिस कर्मी के लिये कानून कोई मायने नही रखता। और न ही पुलिस कप्तान का आदेश अब देखना यह है की हमारे कप्तान साहब इन कानून तौडने वालो से कैसे निपटेंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के सच की बात
578 total views, 1 views today