निरसा मैं हुवा खूनी खेल
धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा में एक आटा चक्की मालिक की दुकान के अंदर ही सोमवार की रात हत्या कर दी गयी. परिजन मंगलवार सुबह जब उसे ढूंढ़ते हुए दुकान पर पहुंचे, तो शटर बंद पाया. शटर को उठाया गया, तो अंदर खून से सनी दुकानदार की लाश पड़ी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले के तहकीकात में जुट गयी. पुलिस ने दुकान के स्टाफ को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि स्टाफ बैग लेकर भागने के प्रयास में था.
रिपोर्ट; सरताज खान
छायाकार; संतोष यादव
2,828 total views, 1 views today