निरसा विधानसभा के लिए अनिता गोराई ओर जीप अध्यक्ष का दौरा सुरु
शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के उपमुखिया के नेतृत्व में लोगों ने रोबिन गोराई तथा विधानसभा नेत्री अनिता गोराई को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया एवं चुनाव में हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया। साथ ही वहां के समस्या से भी अवगत कराया। श्री गोराई ने कहा कि भोली भाली जनता को निरसा के जनप्रतिनिधि ने सिर्फ ठगने का काम किया है। अब जनता जाग चुकी है। साथ में नागेन्द्र सिंह, दीपक पाठक, मनोज यादव, अनिल राम,मनीष, एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे
515 total views, 1 views today