निहारिका के नेतृत्व में कोयलांचल विवि के लिए धनबाद प्रतिनिधि से मिलकर मुबारक बाद दी।

धनबाद: आज अ.भा.वी.प् धनबाद द्वारा धनबाद सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह जी, धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा जी, धनबाद मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल जी, कोयलांचल विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक प्रो. ऐं. के अम्बष्ट सर , संघर्ष समिति के महासचिव श्री मुकेश पांडेय जी, सह संयोजक श्री शरद पांडेय जी, सदस्य श्री सुनील पांडेय जी, श्री आशुतोष कुमार जी से मिल के परिषद के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बधाई सह धन्यवाद दिया गया।।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री निहारिका सिंह जी का कहना था कि कोयलांचल विस्वविद्यालय के मांग को लेकर इसके संघर्ष के स्थापना काल 1984 से अ.भा.वी.प् मांग कर रही है एवम लगातार संघर्ष कर रही है स्व. चंद्रशेखर जी परिषद का प्रतिनिधि मणड़ल धनबाद परिषदंन में मिल कर सर्व प्रथम मांग किया एवम उस समय से लगातार अभी तक संघर्ष करता रहा इसी दौरान ई.2001 में प्रो. अम्बष्ट के नेतृत्व में ‘कोयलांचल विस्वविद्यालय संघर्ष समिति’ का गठन हुआ।। तब से लेकर आज तक लगातार संघर्ष करने के बाद हमे यह परिणाम मिला कि 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री जी द्वारा विस्वविद्यालय का सिलनाश तय हुआ।। इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय हमारे पूर्व कार्यकर्तावो को जाता है।।
प्रतिनिधि मण्डल में स्वेता, वर्षा , ब्यूटी, अंजना, अंशु, विकि, भगीरथ, चंदन के संघ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

1,125 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *