नेक कामो के लिए मिला सम्मान मोहम्मद नौशाद गद्दी को क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद:-: हेल्प एक कोशिश संस्था के द्वारा लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी जी को प्रशंसा पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया आपको बता दें कि यह सम्मान उन्हें लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों की सेवा करने को लेकर किया गया है आपको बता दें कि लॉक डाउन जैसे भी भीषण घड़ी में भी लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को खाने पीने में दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने रखा था और आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को हर एक प्रकार के व्यंजन को खिलाया था इसी को लेकर आज हेल्प एक कोशिश संस्था के सदस्यों ने मटकुरिया स्थित लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के कार्यालय में आकर लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी जी को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया आपको बता दें कि यह आश्रम की स्थापना स्वर्गीय राम जी यादव स्वर्गीय मनोरंजन सिंह एवं नौशाद गद्दी जी के द्वारा 2006 में इस आश्रम की नींव रखी गई थी तीन दोस्तों का यह मानना था कि जो भी बच्चे अपने मां-बाप को ठुकरा देते हैं उन वृद्ध माता-पिताओं की सेवा हम तीनों दोस्त मिलकर करेंगे और उन्हें एक घर जैसा जीवन प्रदान करेंगे मगर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था बीच में ही दो दोस्त रामजी यादव और मनोरंजन सिंह जी की मृत्यु हो गई और नौशाद गद्दी जी अकेले हो गए फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी उनका कहना था कि हम अपने दोनों दोस्तों की सपना को पूरा करेंगे और इस आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे और उन्होंने अपने साथ आश्रम में कुछ नए सदस्यों को जोड़कर आश्रम को फिर से चलाने लगे और वहां रह रहे वृद्ध माता पिताओं की सेवा में लग गए वही आश्रम में आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी उपाध्यक्ष श्याम पांडे सचिव डॉ देवेंद्र शरण कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर जी सह सचिव सुरेंद्र यादव मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा सुबल कुमार एवं शांति देवी मिलकर आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिताओं की सेवा कर रहे हैं इस सेवा भाव को देखते हुए आज हेल्प एक कोशिश संस्था के द्वारा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी जी को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं शॉल उड़ाकर करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया
वही हेल्प एक कोशिश संस्था के सदस्य अशरफ अंसारी ने कहा कि आज हम लोग लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी जी को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है जहां अपनों ने अपने मां-बाप को ठुकरा दिया और उन्हें दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया है वैसे माता-पिताओं की सेवा आज नौशाद गद्दी जी कर रहे हैं इसी को लेकर आज हम लोगों ने इन्हें सम्मानित किए हैं
वही लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने कहा कि मैं तहे दिल से पूरे आश्रम परिवार की ओर से हेल्प एक कोशिश संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं और यह मेरा सम्मान नहीं है यह पूरे आश्रम परिवार का सम्मान है
वही इस मौके पर हेल्प एक कोशिश संस्था के मुमताज आलम अशरफ अंसारी सौरव जाओ सनी कुमार कामरान खान मोहम्मद टीपू मेराज अंसारी मनीष शाह प्रवेज खान सहित संस्था के अनेकों सदस्य मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

14,942 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *