नेता गिरी करना छोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद:झरिया कोयरीबाँध के रहने वाले निवासी विशाल वाल्मीकि पिता-राजू वाल्मीकि को 9-12-17 शाम सात बजे उनके मोबाइल पर फ़ोन आया और अपना नाम सिंटू सिंह उर्फ (पिंटू सिंह) बताया ओर विशाल वाल्मीकि को नेता गिरी छोड़ने को धमकी देने लगा और गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। दलितों का नेता और रघुकुल के समर्थन में रहते हो जल्दी नेता गिरी छोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा।जिसके कारण विशाल वाल्मीकि धनबाद थाने में जाकर उसके बारे में लिखित शिकायत दर्ज की।धनबाद थाना के मुंसी जब उस नंबर पे कॉल किये तो उन से भी गली गलौज करने लगे।यह बहुत सर्म की बात है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
2,106 total views, 3 views today