नौकरी 24 के छात्रों से कहा संघर्ष से ही निश्चित मुकाम को पाया जा सकता हैं।
बीसीसीएल के पूर्व डीपी बीके पांडा ने नौकरी 24 के छात्रों को 2 घंटे का मोटिवेशनल क्लास दिये। धनबाद। बीसीसीएल के पूर्व डीपी बीके पांडा ने नौकरी 24 के छात्रों को गुरु ज्ञान दिया।2 घण्टे के मोटिवेशनल क्लास देने के लिए बैंक मोड़ स्थित राज काम्प्लेक्स पहुंचे।वहां उन्होंने छात्रों के बीच अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव के बारे में छात्रों के संग साझा किया ।बीके पांडा ने कहा आपके चेहरे पर हर दम मुस्कुराहट होनी चाहिए। जिससे आप कोई भी कठिन से कठिन काम को आसानी से कर सकते हैं।खुश रहकर की आप फ्री और फ्रेश माइंड होकर की कोई भी काम बेहतर तरीके से कर सकते हो।सभी मनुष्य के जीवन में कुछ कष्ट जरूर है ।ऐसे समय में आपको हार नहीं मानना है,बल्कि ऐसे समय में आपको मेहनत को ईमानदारी पूर्वक करना है।
संघर्ष से ही निश्चित और अच्छी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। किसी भी बच्चे को कम समझने की गलती न करें। मनुष्य को अपना चरित्र एकदम साफ रखना चाहिए,क्योंकि जिंदगी में बहुत कुछ चीजें खोने से मिल जाती है। लेकिन चरित्र एक ऐसी चीज है जो दोबारा नहीं मिलती हैं।एक बार चरित्र पर दाग लग जाएं।तो वह मिटता नहीं हैं।समाज मे आपकी छवि वैसे ही बन जाती हैं। जाते जाते उन्होंने नौकरी 24 के सभी छात्रों से कहा जब भी मौका मिले मैं यहां आप सभी को पढ़ाने जरूर आऊंगा ।मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मौके पर नौकरी 24 के छात्र समाधान दीपा सिंह , आबदा, परवीन ,तेजन ,रविंदर, अविनाश, अनवर ,प्रियंका ,सुमित , प्रियंका ,सीता और समाधान के सदस्य अंगद सिंह मौजूद थे।
845 total views, 2 views today