न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया ये ब्रैथवेट ने दिल जीता क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
वर्ल्ड कप अपडेट
न्यूज़ीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन बनाया न्यूज़ीलैंड की सुरुआत खराब हुई दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। न्यूज़ीलैंड के सबसे सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर और कप्तान विलिसम अपनी टीम की पारी को संभाला ये दोनों बल्लेबाज की बीच 160 रन की साझेदारी हुई रॉस टेलर 69 रन बना कर आउट हो गए। विलियंसम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 148 रन की पारी खेली वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में कोत्तरेल ने 4 विकेट लिए, ब्रेथवेट ने 2 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 286 रन बना कर ढेर हो गई। एक समय वेस्टइंडीज की टीम बुरी हार की तरफ बढ़ रही थी। तब मैच का रुख ही पलट दिया वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रेथवेट मैच अंतिम छन में चौकों छक्कों की बरसात कर दी लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला पाए। ब्रेथवेट ने शानदार 101 रन की पारी खेली 49 ओवर की आखरी गेंद पर बाउंडरी पर कैच दे बैठे इसी हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम सुपर 4 में पहुँचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। गेल ने भी 87 रन की पारी खेली।
मैन ऑफ दी मैच विलियंसम को दिया गया।
565 total views, 1 views today