पंचायत स्तर पर आजसू पार्टी की एक आम सभा समशेर अली की अध्यक्षता में कई गयी।

आजसू पार्टी की एक आम सभा पंचायत स्तर पर मिशन 2019 को लेकर की गई। जिसमें पूर्वी गोविंन्दपुर के सहराज बरवा,पूर्वी तिलाबनी, मुगबनी,मोरंगा जंगलपुर आदि पंचायत के सदस्य और आम जनता उपस्तिथ थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समशेर अली ने किया। मुख्य अथिति केन्द्रीय सदस्य मसुद आलम और प्रखण्ड प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह मौजूद थे ।केन्द्रीय सदस्य मसुद आलम ने कहा कि मिशन 2019 के लिए सभी लोगो को अभी से तैयार रहना होगा।झारखण्ड का विकास सुदेश महतो ही कर सकते है।ग्रमीण स्तर का विकास आजसू पार्टी ही कर सकता है ।इस मौके पर मुख्य रूप से राहुल मोदी, रणजीत मोदी,सद्दाम अंसारी,अनुल अंसारी ताहीर अंसारी, सिराज, आफताब,इस्लाम अंसारी, गफ्फार अंसारी,बिजय बाउरी, राजीव महतो, अतुल गोप व अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर :- सरताज खान

★छायाकार :- संतोष कुमार यादव

775 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *