पटना धनबाद इंटरसिटी ट्रेन के नीचे आने से लोयाबाद के युवक की मौत
लोयाबाद जामा मस्जिद निवासी याक़ूब अंसारी का पुत्र सज्जाद आलम उर्फ मास्टर साहब ( 42) का शव घर पहुंचते ही मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। गुरुवार की सुबह में उसकी मौत धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन के नीचे आ जाने के कारण हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव उसका घर लाया गया। ऐंबुलेंस से शव आते ही उनके परिजनों की चीख पुकार से मोहल्ले में भीड़ जूट गई। पत्नी और बच्चों के रोते देख वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भी आंसुओं से नम हो रहे थे। लोग उनके परिजनों को संतावना दे कर उन्हें चुप कराने का काम कर रहे थे। पत्नी कह रही थी कि वह अब किस के सहारे रहेगी। सज्जाद झाझा बिहार मे सरकारी टीचर था। गुरुवार को सुबह पटना इंटरसिटी से झाझा जाने के लिए निकला था। एक नंबर प्लेटफर्म पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के निचे चला गया। जिससे उसका शरीर कमर से दो टुकडों में कट गया। वह गुरु नानक जयंती की छुट्टी पर घर आया था। वह सुबह में ड्यूटी पर जा रहा था।मृतक का दो बेटा बड़ा 4 साल व छोटा डेढ़ वर्ष का है। मृतक चार भाई था।मृतक चार भाई था। दो भाईयों की मौत पहले हो चुकी है। मृतक काफी मिलनसार व मृदभाषी था। मां नेहरुन निशां और पत्नी अनिशा खातून का रो रो कर बूरा हाल है ।
45,224 total views, 1 views today