पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराने वाले छात्रों के समस्या के समाधान हेतु CYSS कार्यकर्ता रहेंगे तैनात : हिमांशु क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
पटना विश्वविद्यालय में नामांकन बहुत जल्द आरंभ होने को है। नए नामांकन कराने आए छात्रों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम पुरी कोशिश करेंगे कि हम छात्रों की मदद करें। नामांकन कराने वाले छात्रों के समस्या के समाधान हेतु CYSS कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। उपयुक्त बातें CYSS की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए CYSS के राज्य अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने कहा है। श्री सिंह ने बताया कि इस बैठक को पटना विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया है। बैठक में CYSS पटना विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नेता एहतेशाम इब्राहिम, संभावी सिंह, रीम झीम कुमारी, इमरान आलम, दिदार अली, अभिनव शेखर, अभिजीत कुमार आदी CYSS के नेतागण उपस्थित रहे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
434 total views, 1 views today