पति शक करता था पत्नी पर उसके बाद क्या हुआ पत्नी ने 2 हत्या कर दी क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
राँची:रांची में मदर्स डे के दिन, दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां, एक महिला ने अपने 5 साल के बच्चे और पति की हत्या कर दी. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए इस दिल दहलाने वाले मामले के बाद, पूरे इलाके में सनसनी फैली है और आरोपी मां घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गई है।
जनिये विस्तार से पूरा मामला—–
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नई कॉलोनी इलाके में, लुकस गुड़िया और उसके बच्चे (5 साल) अमित गुड़िया की हत्या हुई है और आरोप सुषमा गुड़िया पर है, जो बच्चे की मां है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पूरी घटना हुई।
सुषमा पर हत्या का जुनून इस कदर सवार था कि, घर में रखे साबल और टांगी से अपने पति और बच्चे पर लगातार कई बार वार किया.
इससे बच्चे की मौत घर में ही हो गई. जबकि, पति की अस्पताल में मौत हो गई. लुकस राज मिस्त्री का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और विवाद की वजह पति का पत्नी पर शक था. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. वहीं, घटना के बाद, इलाके में सनसनी फैल गई है।
1,113 total views, 1 views today