पत्नी और उसके पूर्व प्रेमी से तंग आकर पति ने कर ली आत्महत्या।

नई दिल्ली।एक शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में तब तूफान आया, जब उनकी जिंदगी में एक और शख्स आ गया। यह शख्स था पत्नी का पूर्व प्रेमी।
इसके बाद पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। दोनों में अवैध संबंध थे। जिसकी भनक पति को भी लग गई। पत्नी जब भागती पति उसे मना कर ले आता। यह घटना पंजाब के शहर के मजीठा रोड क्षेत्र के तुंगबाला की है। है। जहां पति अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो गया कि उसे आत्हत्या कर ली।

वह पति और बेटियों को छोड़कर चार बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। इस कारण पति को लोगों के ताने भी सुनने पड़ते थे। पिछले 22 जून को महिला एक बार फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई। उसने पत्‍नी को घर वापस लाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं लौटी। इससे वह परेशान हो गया।

मंगलवार को दोपहर में उसने घर में पंखे में चुन्‍नी बांधकर गले में फंदा लगाकर जान दे दी। उस समय उसकी ढ़ाई साल की बंटी भी घर में थी। बेटी ने इस बारे में पड़ोस के लाेगों को बताया तो वे भागकर उसके घर में पहुंचे। वहां उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस काे सूचना दी।

पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को उतारा और पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

795 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *