पत्नी ने महिला थाना में पति के खिलाफ की शिकायत दर्ज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
क्राइम न्यूज
NTL :धनबाद में एक पत्नी ने महिला थाना में पति के खिलाफ शिकायत कर पति पर मारपीट और बच्चे को माँ से छीन कर ले जाने का और घर से निकलने के आरोप लगा रही है।
जिसके बाद महिला थाना द्वारा महिला के पति को थाने बोलने को लेकर दो बार नोटिस भेजवाया मगर महिला के पति थाने नही पहुँचा वही पुलिस ने महिला के पति को जबरन थाना लेकर आई ।तब जा कर दोनों में सुलह हुआ।
मामला धनबाद के हीरापुर चिरगोड़ा का है जहाँ पीड़ित महिला सिम्मी देवी और मनीष चौरसिया की शादी 2009 में हुई मगर आपसी विवाद के कारण पति द्वारा पीड़ित महिला को घर से निकल दिया जिसके बाद महिला पति के खिलाफ महिला थाना के शिकायत की थी वही आज जब पति मनीष चौरसिया को थाने के बुलाबे पर नही आया तो जबरन पुलिस महिला के पति को उसके दुकान से गिरफ्तार किया ।वही महिला थाना में पुलिस की दखल के बाद मनीष चौरासिया ने पत्नी को ले जाना को तैयार हुआ।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
923 total views, 1 views today