पत्नी से अवैध संबंध था इसलिए मैंने उसकी जान ली पुलिस ने किया खुलासा क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
CRIME NEWS
रिपोर्ट: आफाक हुसैन
UP:जनपद बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर में क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव, के दिशा निर्देश पर कोतवाली एसो सतेन्द्र कुमार, ने अनिल उर्फ धानु हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
किशन पुत्र शंकरलाल ने बताया कि अनिल उर्फ धानु के मेरी पत्नी से अबैध संबंध थे जिसके कारण मैंने अनिल को अपनी महिन्द्रा पिकप गाड़ी से फेक कर मौत के घाट उतार दिया । लेकिन आरोपी किशन ने इस घटना को एक एक्सीडेंट दिखाना चाहा लेकिन पुलिस मृतक की रिपोर्ट के आधार पर किया मर्डर का खुलासा ।
क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव, ने बताया किशन पुत्र शंकरलाल व शिवम पुत्र ओम दत्त निवासी शिकारपुर को मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है पुलिस टीम में एस आई चन्द्रसेन कुमार,एस आई सुभाष राजपूत,राजीव त्यागी आदि रहे /
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
719 total views, 1 views today