परिवार परामर्श केंद्र की उपसमिति की बैठक में उपस्तिथ हुए कई लोग।
धनबाद। परिवार परार्मश केंद्र की उपसमिति की बैठक बुलाई गई जिसमें सदर थाना प्रभारी अधिवक्ता ,व्याख्याता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिसमे निम्नलिखित बातों पर विचार किया गया:-
1. महिला उत्पीड़न एवं तीन तलाक सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की गई
2. इस बैठक में परिवार परामर्श केंद्र के वर्तमान स्थिती की चर्चा की गयी तथा कुछ विशेष विवादों पर चर्चा की गयी !
3.सदर थाना प्रभारी थाना अधिवक्ता से विचार विर्मश की गयी
4.सामाजिक कार्यकर्ता ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए अन्य उपायों की चर्चा की जैसे:-महिला का नाटक द्वारा समझाना ।
के लिए आवश्यक चर्चा की गयी।
जिला प्रशासन को सजग प्रहरी उपस्थिति बढेगा ।
और (F. C. C) फॅमिली काउंसलिंग सेंटर के कार्यकर्त्ता ने कई गम्भीर-2 विवादों का निपटारा किया है और (F. C. C) पास संज्ञान में बहुत सारे विवाद है ।
इस उपसमिति बैठक को सफलतापूर्वक किया गया उसको सफलतापूर्वक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सुधा विश्वकर्मा (कॉउंसेल्लोर) आशा कुमारी(कॉडिनेटर) ।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
816 total views, 1 views today