परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से महिला को न्याय मिला, फिर से घर बसा।

परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से महिला को न्याय मिला,घर फिर से बसा।


धनबाद/बर्दमान,नेशनल टुडे लाइव।परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से कॉउंसेलेर सुधा विश्वकर्मा और कोऑर्डिनेटर आशा कुमारी समाज के पारिवारिक समस्याओ को दूर कर एक संदेश देने का काम कर रही हैं।आज के समाज मे घर के पारिवारिक झगड़े की वजह से रिश्ते टूटने के कगार पर आ जाती हैं।जिसे फिर से जोड़ने का काम परिवार परामर्श केंद्र कर रही हैं।कुछ एक ऐसी ही समस्या हीरापुर धनबाद में देखने को मिला।जेसी मलिक रोड निवासी महिला के पति ने उसे घर पर ही छोड़ दिया और एक महीने बाद भी लेने के लिए नहीं आएं।पीड़ित महिला के पति नियामतपुर बर्दमान के रहने वाले हैं।जब महीनों बाद भी कोई खबर नहीं आया तो महिला के पिता द्वारा यह जानने का प्रयास किया गया कि आखिर बात क्या हैं?बाद में पता चला कि महिला का पति उसे रखने को तैयार नहीं हैं।उसका पति बेवजह की माँग करने लगा।कई तरह के तर्क वितर्क करने लगे।जाँच के बाद भी उसका पति गलत साबित हुआ।कई बार मीटिंग में बुलाने के बावजूद जब नहीं आये तो नियामतपुर ओपी में सूचना दी गयी।काफी मशक्कत के बात 30 अक्टूबर की तारीख तय की गई कि इस दिन समझौता पत्र बनवा कर दोनों की विदाई कर दी जायेगी।साथ ही एक बन्द पत्र परिवार परामर्श केंद्र में भी बनाया जायेगा।कॉउंसेलेर सुधा विश्वकर्मा और कोऑर्डिनेटर आशा कुमारी ने कहा कि फिलहाल दोनों में समझौता हो चुका हैं।बस कुछ कागजी कार्रवाई कर विदाई कर दी जाएगी।

1,903 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *