पहला कदम की मदद लोग करते हैं,तो लोगों की मदद पहला कदम करता हैं।
धनसार(धनबाद)।पहला कदम दिव्यांग बच्चो के स्कूल में सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी जाती है ।बल्कि,यह दूसरे जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं।लोग इन बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।पर अगर मौका मिले और सम्भव हो।तो पहला कदम भी दूसरों की सहायता के लिए आगे रहता हैं।स्कूल संचालिका अनिता अग्रवाल का यह प्रयास रहा हैं कि जिस तरह समाज दिव्यांग बच्चों की सहायता कर रहा हैं।तो पहला कदम भी ज़रूरतमंदों की सहायता कर सके।
इन्द्रजीत सिंह को एक व्हील चेयर की जरूरत थी।तो उन्होंने इसके लिए पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल से व्हील चेयर की मांग की। अनीता अग्रवाल ने उनकी सहायता करते हुए एक व्हील चेयर प्रदान किया।अनिता अग्रवाल का कहना हैं कि हमें सदैव एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।मिल जुल कर एक दूसरे की समस्याओं को हल करना चाहिए।तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा।
1,143 total views, 1 views today