पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम जो कि धनसार (धनबाद) में दिव्यांग बच्चों की उन्नति के लिए निरंतर कार्यरत है।आज यहाँ दीपावली उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में श्री सुभाष अग्रवाल , डाॅ.आध्या ,श्री सोमनाथ प्रुथी तथा दिल्ली पब्लिक के छात्र उपस्थित हुए । सुभाष अग्रवाल की ओर से सभी बच्चों को खाना खिलाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से अतिथियो द्वारा की गई ।
तत्पश्चात बच्चों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत गीत गाकर अतिथियो का स्वागत किया। गणेश वंदना तथा डांस प्रस्तुत किया गया ।बच्चों द्वारा बनाए गए रंग बिरंगे दियों को प्रज्वलित किया गया ।पहला कदम की यह परंपरा है कि यहाँ सभी त्यौहार बच्चों के साथ मनाये जाते है ।दीपावली जैसा प्रमुख त्यौहार आज धूमधाम से पहला कदम में मनाया गया ।
574 total views, 1 views today