पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने छठ पर्व के लिए तालाब को किया साफ।
आज छठ पर्व के अवसर पर धनसार (धनबाद)स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चे देवी स्थान मंदिर विक्टरी कोलीयारी धनसार के छठ तालाब की सफाई में अपनी साझेदारी दी।तालाब तथा तालाब के चारों ओर बच्चों ने जम के सफाई की ।तालाब के चारों ओर बच्चों तथा शिक्षकों ने झाङू लगाकर सारे कूङे कचरे को साफ किया तथा ब्लीचिंग पावडर डालकर पानी को शुद्ध किया।
इस उपलक्ष्य मे सोमनाथ प्रुथी उपस्थित थे।उन्होंने इस सफाई में अपनी साझेदारी दी। पहला कदम की संस्थापिका अनिता अग्रवाल तथा स्कूल के दस शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सभी ने इस सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग दिया। तथा बच्चों को वातावरण सफाई की महत्ता को समझाया।
833 total views, 1 views today