पहला कदम द्वारा सम्प्रेषण गृह के बच्चों को दीये बनाने का प्रशिक्षण दिया गया
धनसार (धनबाद) में स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम द्वारा आयोजित सम्प्रेषण गृह के बच्चों को क्राफ्ट में दिपावली के अवसर पर दिये बनाने का प्रशिक्षण का समापन किया गया।9कार्यक्रम के अतिथिगण बाल कल्याण समिति की सदस्य,जे.जे.बी.बोर्ड की सदस्य,जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं परिवीक्षा,संप्रेक्षण गृह के अधिक्षक,आस्था महिला समिति की सचिव एवं सदस्य,तथा पहला कदम की सचिव एवं शिक्षकगण के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया ।
बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण लिया।पहला कदम का सदैव ही यह प्रयास रहा है कि सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।अपने हुनर के माध्यम से बच्चे अपनी आजीविका को सुचारू रूप से चला सकें ।इसका पूरा श्रेय पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल तथा उनकी टीम को जाता है ।जिनके अथक प्रयास से बच्चों की प्रतिभा रंग ला रही है ।सभी बच्चों को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
668 total views, 1 views today