पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के बीच जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

पहला कदम विद्यालय में टाटा टिस्को जमशेदपुर द्वार आयोजित दिव्यांग बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया। सीटी एस.पी.श्री पियुष पांडे ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।कौशल अग्रवाल ने प्रकृति संरक्षण पर रोनित पासवान ने स्वच्छता पर सागर पासवान ने देशभक्ति से ओतप्रोत बालक का तिरंगे के साथ शिव कुमार हरियाली पर तथा निरंजन पासवान ने मां सरस्वती की छबी का सुन्दर प्रदर्शन किया। एस.पी.सर ने इन पांच बच्चों का चयन कर पारितोषक वितरित किया। अब ये बच्चे जमशेदपुर में चित्रकला प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में चित्रकला का प्रदर्शन करेंगे। विजेता छात्रों को आकर्षक कैश प्राइज़ तथा मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। एस.पी. सर ने इन बच्चों की प्रतिभा से हर्षित होकर कहा कि पहला कदम जो इन बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है सचमुच यह विश्व के सर्वोत्तम कार्यों में से है।इस नेक कार्य में समाज को बढ़चढ़कर अपना सहयोग करना चाहिए। तथा इन बच्चों को सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाकर उनके अधिकार दिलवाने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने पहला कदम की संस्थापिका श्रीमति आनीता अग्रवाल तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।पहला कदम में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे इन बच्चों में छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाकर इनका अस्तित्व समाज में स्थापित कर सके।तथा इन्हे समाज की मुख्यधारा से जोङ सके।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,077 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *