पहला कदम स्कूल में हुआ हेल्थ कार्ड का वितरण, पहुंचे अमरेश सिंह क्लिक करें और जानें।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

DHANBAD:  नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम मे परिवार नेटवर्क परियोजना के तहत नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट एवम भविष्य किरण संस्था के संयुक्त तत्वाधान मे धनबाद जिले के क्लस्टर जगजीवन नगर (नियर सेंट्रल हॉस्पिटल)मे सेल्फ एडवोकेसी एवम मेंटर्स ट्रेनिंग के तीसरे सप्ताह का उद्धाटन धनबाद भाजपा के युवा नेता श्री अमरेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। अमरेश सिंह ने cbm प्रोग्राम के बारे मे विस्तार से जाना व कार्य के बारे मे जानकर चकित रह गये । कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। आज बच्चो को dry fruits ट्रे डेकोरेशन करना सिखाया गया, बच्चो को शरीर की सफाई के बारे मे जानकारी दी गई, तथा बच्चो से वृक्षारोपण कराया गया, तथा विशेष शिक्षा के अंतर्गत अक्षर पहचान कराई गई। आज युवा नेता अमरीश सिंह के द्वारा हेल्थ कार्ड( प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गोल्ड कार्ड) तथा दिव्यांग सर्टिफिकेट वितरित कराया गया। ये हेल्थ कार्ड तथा दिव्यांग सर्टिफिकेट साथी फॉउंडेशन तथा पहला कदम के द्वारा निःशुल्क बनवाया गया था जिसका बहुत से लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर साथी फाउंडेशन की संचालिका ज़ाहिदा परवीन, सचिव इरफान आलम एवम सदस्य प्रतीक कुमार रोहित भारती कुलसुम आजाद मौजूद थे। पहला कदन स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल के द्वारा दिव्यांग बच्चों के हित के लिए समय समय पर उपयोगी कैम्प लगवाये जाते रहे है।अमरेश जी ने आश्वाशन दिलाया की वे पहला कदम से जमीनी स्तर से जुड़े रहेंगे तथा पहला कदम स्कूल को हर सम्भव सभी सुविधाएं दिलवाने मे मदद करेंगे। 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,175 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *