पहला कदम स्कूल में होगा स्पोर्ट फेस्टिवल क्लिक करें और जाने कब

जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में दिनाँक 24 – 2 – 2020 दिन सोमवार को पहला कदम स्कूल के प्रांगण में सुबह 10.30 बजे से 10 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांग बच्चों के लिए युवा एथलीट खेल उत्सव स्पेशल ओलम्पिक भारत (IKEA संस्था) के द्वारा स्पेशल ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमे 25 मीटर रन, 50 मित्र रन, सॉफ्ट बॉल थ्रो, लांग जम्प, बैलेंस और रन वॉक सॉफ्ट बोल गोल आदि खेलो के साथ खेल सम्बंधित मनोरंजक गतिविधिया कराई जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियो को t shirt दिया जाएगा और विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उनके खाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी । दस वर्ष से कम उम्र के दिव्यांगों के लिए यह सुनहरा मौका मौका है इसे व्यर्थ न जाने दे। आप सभी से अनुरोध है कि अपने आसपास के 10 वर्ष से कम के दिव्यांग बच्चों को सूचित कर के उन्हें इस स्पेशल ओलम्पिक में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे। जिन्हें इस स्पेशल ओलम्पिक में हिस्सा लेना हो कृपया नीचे लिखे no में सम्पर्क करें।। अनिता अग्रवाल :- 7994912363 अवतार वशिष्ठ:-7903732433

6,046 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *