पांचवें चरण मतदान में बंगाल के बाद बिहार में बवाल, छपरा में ईवीएम मशीन तोड़ी। क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
लोकसभा चुनाव- पांचवें चरण का मतदानः बंगाल के बाद बिहार में बवाल, छपरा में ईवीएम तोड़ी
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में देश की 51 सीटों पर मतदान हो रहे है। करीब दो करोड़ 47 लाख मतदाता इन सीटों पर भाग्य आजमा रहे 673 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।
वहीं बिहार के हाजीपुर में फर्जी वोटिंग की खबरों के बीच पुलिस ने लाठियां बरसाई। पुलिस के जवानों ने बिना कारण जहां-तहां खड़े लोगों पर लाठी चला कर भगाया। यहां रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम से है।
यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर 181, बिहार की 5 सीटों पर 82, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 22, मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर 110, राजस्थान की 12 सीटों पर 134, झारखंड की 4 सीटों पर 61 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 83 उम्मीदवारों की परीक्षा होगी।
इस चरण में राजनाथ सिंह (लखनऊ), सोनिया गांधी (रायबरेली), राहुल गांधी (अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), पूनम सिन्हा (लखनऊ), जयंत सिन्हा (हजारीबाग), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण), कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण), अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर) दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,073 total views, 1 views today