पीके रॉय कॉलेज के प्रोफेसर से मोबाइल छीन फरार हुए बाइक सवार लुटेरे।
धनबाद।बाइक सवार उचक्कों ने प्रोफेसर एमके पांडेय की मोबाइल छिन ली। प्रो एमके पांडे पीके राय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष है। वह शाम के सात बजे श्रीराम वाटिका स्थित अपने आवास से दूध लाने बरटांड़ की तरफ पैदल जा रहे थे। धैया मंडल बस्ती काली मंदिर के पास सड़क किनारे पेंड़ो की कटाई और पाइप बिछाने के कारण हुए गढ्ढे से बचने के लिए मोबाइल की टार्च जलाकर आगे बढ़ रहे थे।
तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए। उनके पास आकर बाइक थोड़ी धीमी की। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल झपट लिया। मोबाइल झपटने के बाद बाइक सवार बदमाश बरटांड़ की तरफ भाग निकले। प्रो एमके पांडेय ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग जुटे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। बताया कि उनका रेडमी का मोबाइल है । उन्होंने ऑनलाइन खरिदी थी।
709 total views, 1 views today