पारस हॉस्पिटल की लापरवाही से जला श्याम रजक का पीठ, एफआईआर दर्ज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- पारस हॉस्पिटल द्वारा पेसेंट के प्रति बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया दखने को मिला। पारस हॉस्पिटल की लापरवाही से जनता दल यू० के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री सह विधायक श्याम रजक का पीठ जला दिया गया।
कंधे और पीठ में दर्द की शिकायत होने के कारण श्री रजक पिछले 3 दिनों पहले पारस हॉस्पिटल, पटना में भर्ती हुए थे।
उन्हें स्पाइनल सर्वाइकल की समस्या थी। डॉ. गौतम आर प्रसाद (स्पाइनल विशेषज्ञ) के नेतृत्व में उन्हें पारस हॉस्पिटल के कमरा संख्या- 307 में भर्ती कराया गया। लगातर इलाज के बाद भी दर्द और समस्या कम नहीं हो रही थी।
19 अप्रैल की शाम को दर्द बढ़ने के कारण उनकी पीठ में हीटिंग पैड लगा दिया गया और उसकी निगरानी के लिए कोई भी स्टाफ नहीं था। फिजियोथेरेपी के दौरान अस्पताल की लापरवाही की वजह पैड इतना गर्म हो गया की श्री रजक का पीठ जल गया। जिसकी वजह से उनके पीठ पर फोले हो गए हैं और असह्य दर्द व जलन है। वे लगातार कहते रहे कि जलन हो रहा है, उनके भतीजे राकेश नें लगातर अस्पताल प्रबंधन को शिकायत की पर मैनेजमेंट द्वारा तुरंत कोई भी कदम नहीं उठाया गया।
श्री रजक के भतीजे राकेश रंजन द्वारा पारस अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। फिलहाल श्री रजक पारस हॉस्पिटल को छोड़ कर राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं।
जितेन्द्र कुमार यादव
नेशनल टुडे लाइव
1,123 total views, 2 views today