पार्टी बदलने से पहले जनता की राय क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत से
धनबाद:विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड का सियासी पारा चढ़ गया है। खासकर जमशेदपुर से सटे बहरागोड़ा विधानसभा का। यहां भाजपा के तीन कद्दावर नेता आमने-सामने हैं। एक जेएमएम के वर्तमान विधायक कुणाल सारंगी हैं, जिन्होंने कुछ रोज पहले भाजपा ज्वाइन किया है। यही यहां भूचाल का कारण भी बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता समीर महंती हैं, जिन्होंने दल बदलने का मूड बना लिया है।
हालांकि महंती दल बदलने से पहले जनता का मूड जानना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने दिवाली के दिन अनोखी पहल की। उन्होंने जनता से वोट करने के लिए कहा है क्योंकि वह जनता की राय पर ही पार्टी बदलना चाहते हैं। महंती ने कहा कि मुझे दल बदलना चाहिए की नहीं, यह जनता के बीच जाकर ही हम तय कर करेंगे। हम जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं। बीजेपी बहरागोड़ा में हमेशा से बोरो खिलाड़ी लेकर ही जीतना चाहती है, जो समर्पित कार्यकर्ताओ के मनोबल को ठेस पहुंचा रहा है।
NATIONAL TODAY LIVE
1,370 total views, 1 views today