पासवान युवा एकता मंच ने प्रेस वार्ता कर कहा चिराग पासवान होंगे धनबाद में।
भूली। भूली ई ब्लॉक सेक्टर दो में पासवान युवा एकता मंच के जिलाध्यक्ष सूरज पासवान ने प्रेस वार्ता किया। जिसमें सूरज पासवान ने बताया कि 10 सितंबर को धनबाद के टाउन हॉल में चिराग पासवान संबोधन करेंगे। जिसको लेकर पासवान युवा एकता मंच पूरे जिले में जन संपर्क अभियान चला रहा है। चिराग पासवान एनडीए के सांसद होते हुये भाजपा के सिद्धांतों के विकास के साथ काम कर रहे। उनके विचारों से दुसाध वर्ग के हितों की रक्षा भी हो रही और विकास का नया आयाम भी गढ़ा जा रहा है। भाजयुमो के भूली मंडल अध्यक्ष होने के नाते कार्यकारणी सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में पासवान युवा एकता मंच के रामानंद पासवान, शशिभूषण पासवान, गुलाब पासवान, गया पासवान सहित गुड्डू पासवान, सुजीत पासवान, गौतम पासवान, नीरज पासवान, अमित कुमार विकाश पासवान, सोनू पद्वान, रोहित पासवान आदि मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,130 total views, 1 views today